देश को नशा मुक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को मजबूत करते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में दो हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए अभियान की शुरूआत की।
इस पखवाड़े के अंतर्गत देश का सबसे बड़ा ड्रग डिस्पोजल एनसीबी द्वारा सरायकेला खरसावां जिले में हुआ। जिसमें पिछले 6 माह मे झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र से प्राप्त 14 हजार 962 टन ड्रग्स का डिस्पोजल सीनी मोड स्थित एमएस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में किया गया। गृह मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में 9 स्थानों पर ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है जो 11 से 25 जनवरी तक चलेगी। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन जुड़े रहे। जोनल डायरेक्टर एनसीबी, अभिषेक आनंद ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश को नशा मुक्त करने की पहल को सशक्त बनाया जा रहा है