मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 5:48 अपराह्न

printer

देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र से जुडी प्रौद्योगिकियों में अग्रणी बनने की जरूरत है: डॉ. वी के पॉल

नीति आयोग के सदस्य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा है कि देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र से जुडी प्रौद्योगिकियों में अग्रणी बनने की जरूरत है। आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में डॉ. पॉल ने मेडटेक मित्र पहल का उल्‍लेख किया। यह उभरते उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के लिए एक मंच के रूप में काम करती है। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म, स्टार्ट-अप के लिए सभी आवश्‍यक जानकारियां और सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है। डॉ. पॉल ने कहा कि सभी क्षेत्रों, विशेषकर कृषि और स्वास्थ्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत का पता लगाया जाना चाहिए।