अगस्त 1, 2024 1:39 अपराह्न | airports | civil aviation | Digiyatra

printer

देश के 15 हवाई अड्डों पर कार्यान्वित कर दी गई है डिजीयात्रा: नागर विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू

नागर विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने कहा है कि डिजीयात्रा देश के 15 हवाई अड्डों पर कार्यान्वित कर दी गई है। लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए श्री नायडू ने कहा कि डिजीयात्रा की सुविधाएं हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा है। उन्‍होंने कहा कि डिजीयात्रा की सुविधा 12 और हवाई अड्डों पर दी जाएगी।