देश के सबसे बड़े वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत बिहार में पिछले एक दशक में कुल छह करोड़ 24 लाख प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते खोले गए हैं।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के पटना अंचल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने बताया कि इस सफलता के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में सभी बैंकों ने निरंतर और पूरी तत्परता से काम किया है।
श्री जोशी ने बताया कि राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में पहली जुलाई से 90-दिवसीय वित्तीय समावेशन परिपूर्णता अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और अब तक गाँवों में चार हजार पांच सौ से अधिक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
श्री जोशी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पिछले 50 दिनों में राज्य में एक लाख 70 हजार से ज़्यादा प्रधानमंत्री जन-धन खाते खोले गए हैं। इसके साथ ही बहुत कम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक लाख 57 हजार और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लगभग तीन लाख नामांकन हुए हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक कुल आठ हजार एक सौ शिविर आयोजित किए जाने हैं।
श्री जोशी ने बताया कि बैंक अनिवार्य केवाईसी अपडेट सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करके निष्क्रिय खातों की संख्या कम करने के लिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर पहुंच के लिए मुखिया और ग्राम पंचायत स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है।