देश के सबसे नवाचारी गेम डेवलपर्स ने रोड टू गेम जैम के शीर्ष दस गेम की घोषणा के साथ ही सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है। यह भारत सरकार के विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन-वेव्स के अंतर्गत क्रिएट इन इंडिया चैलेंज: सीजन वन का मुख्य आकर्षण है।
एक से चार मई तक मुंबई में वेव्स शिखर सम्मेलन में इन असाधारण उपलब्धियों के भविष्य को आकार देने वाली रचनात्मकता का उत्सव मनाया जाएगा। केजीईएन गेमर नेटवर्क के सहयोग से गेम डेवलपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह पहल पिलर टू ऑफ वेव्स के अंतर्गत की गई है।
यह पहल संयुक्त रूप से एवीजीसी-एक्सआर से जाने-जाने वाले संवर्धित या वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स एनीमेशन, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स पर केंद्रित है।
भारत के 453 शहरों और नगरों के एक हजार छह सौ 50 से अधिक कॉलेज की एक सौ 75 टीमों ने अपने मूल गेम के साथ पांच हजार पांच सौ पंजीकरण कराए हैं। इनमें से प्रत्येक गेम का मूल्यांकन अनुभवी पेशेवरों के निर्णायक मंडल ने किया है।