मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 1:30 अपराह्न

printer

देश के सबसे छोटे लोकसभा क्षेत्र लक्षद्वीप पर चार उम्‍मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं

लक्षद्वीप देश का सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र है। इस केन्‍द्रशासित प्रदेश में लोकसभा की केवल एक सीट है। इस सीट पर चार उम्‍मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं। इनमें शामिल हैं- निवर्तमान सांसद और एनसीपी शरद पवार पार्टी के मोहम्‍मद फैज़ल, पूर्व सांसद और कांग्रेस के हमदुलिल्‍लाह सईद, भाजपा समर्थित एनसीपी अजीत पवार के टी पी यूसूफ और निर्दलीय उम्‍मीदवार के कोया।