मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

देश के सकल वस्तु एवं सेवा कर इस वर्ष फरवरी में पिछले साल की तुलना में बढ़ी

देश के सकल वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी, संग्रहण इस वर्ष फरवरी में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9 दशमलव एक प्रतिशत बढ़कर एक लाख 84 हजार करोड़ रुपये हो गया। फरवरी लगातार 12वां महीना है जब एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी का संग्रहण हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी से 35 हजार 204 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 43 हजार 704 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 90 हजार 870 करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर से 13 हजार 868 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुये। फरवरी के दौरान 20 हजार 889 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ। रिफंड में छूट के बाद फरवरी में शुद्ध जीएसटी संग्रह 8 दशमलव एक प्रतिशत बढ़कर लगभग एक लाख 63 हजार करोड़ रुपये हो गया।

सकल जीएसटी राजस्व में फरवरी के दौरान घरेलू राजस्व में 10 दशमलव 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक लाख 42 हजार करोड़ रुपये और आयात से राजस्व में 5 दशमलव 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41 हजार 702 करोड़ रुपये शामिल है। पिछले वर्ष फरवरी में सकल जीएसटी राजस्व संग्रहण एक लाख 68 हजार करोड़ था।

इस साल जनवरी में जीएसटी कलेक्शन सालाना 12 दशमलव 3 फीसदी के उछाल के साथ एक लाख 96 हजार करोड़ रुपये रहा।