मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 8:44 अपराह्न

printer

देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्‍तार और संधारण के लिए मुद्रीकरण की पहल शुरू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्‍तार और संधारण के लिए मुद्रीकरण की पहल शुरू की है। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात से निवेश आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए दुबई और अबू धाबी में उच्च स्तरीय बैठक और रोड शो कर रहा है। श्री यादव ने भारत में महत्वपूर्ण सरकारी निवेश के कारण एक दशक में देश के 70 हजार से एक लाख 40 हजार किलोमीटर तक के राजमार्ग विस्तार पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने टोल संग्रह के उन्नत डिजिटीकरण के माध्यम से राजमार्गों को वित्तीय परिसंपत्तियों में बदलने का भी उल्लेख किया।