जून 6, 2025 1:49 अपराह्न

printer

देश के युवाओं ने विश्‍व में अपनी छाप छोड़ी है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के युवाओं की वैश्‍विक उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए आज कहा कि देश के युवाओं ने विश्‍व में अपनी छाप छोड़ी है। केन्‍द्र में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के 11वर्ष पूरे करने के अवसर पर श्री मोदी ने युवाओं को गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ इच्‍छाशक्ति का प्रतीक बताया।

 

 

उन्‍होंने कहा कि पिछले 11 वर्षो में देश का विकास युवाओं के दृढ़ विश्‍वास और असाधारण ऊर्जा शक्ति से प्रेरित है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षो में देश स्‍टार्टअप्‍स, विज्ञान, खेल, सामुदायिक सेवा और संस्‍कृति सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं का साक्षी बना है।

 

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षो में युवा सशक्तिकरण पर केन्द्रित नीति और कार्यक्रम में एक निर्णायक परिवर्तन भी हुआ है। उन्‍होंने कहा कि स्‍टार्टअप्‍स इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल इस दृढ़ विश्‍वास पर आधारित है कि युवाओं को सशक्त बनाना सबसे महत्‍वपूर्ण काम है जो कोई राष्ट्र कर सकता है। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि युवा विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।