सरकार ने कहा है कि बिजली की अत्यधिक मांग के बावजूद ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार 45 मीट्रिक टन से अधिक बना हुआ है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। कोयला मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया है कि यह स्टॉक 19 दिनों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। मंत्रालय ने बताया है कि मई में ताप बिजली संयंत्रों में औसत दैनिक कमी केवल 10 हजार टन प्रति दिन थी। पिछले वर्ष कोयला उत्पादन में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। खदान के पिट-हेड पर स्टॉक 100 मीट्रिक टन से अधिक है। इससे बिजली क्षेत्र को पर्याप्त कोयला मिलता है। मंत्रालय ने मानसून के दौरान ताप बिजली संयंत्रों में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है और कहा है कि पहली जुलाई को ताप बिजली संयंत्रों के पास 42 मीट्रिक टन से अधिक कोयला उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
Site Admin | जून 1, 2024 1:49 अपराह्न
देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार 45 मीट्रिक टन से अधिक
