मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 6:03 अपराह्न

printer

देश के प्रमुख शेयर बाजारों के सूचकांक आज एक दायरे में सीमित रहें और मामूली गिरावट के साथ बंद हुए

 

 

देश के प्रमुख शेयर बाजारों के सूचकांक आज एक दायरे में सीमित रहें और मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 280 अंक यानि शून्‍य दशमलव तीन-पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 80 हजार एक सौ 49 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 66 अंक यानि शून्‍य दशमलव दो-सात प्रतिशत गिरकर 24 हजार चार सौ 14 अंकों पर बंद हुआ।

    निफ्टी की एक सौ 30 कंपनियां 52 सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंची जबकि 14 में गिरावट दिखाई दी।

    बीएसई के व्‍यापक बाजार में, मिडकैप सूचकांक शून्‍य दशमलव छह-आठ प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं, स्‍मॉलकैप में एक दशमलव नौ-एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।