मौसम विभाग ने देश के पूर्व, पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर और मध्य भागों में अगले चार दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले सात दिनों में दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ भागों में तेज वर्षा हो सकती है।
विभाग ने 26 अगस्त तक बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण और गोवा में तेज वर्षा की आशंका जताई है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। विभाग ने बताया कि उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से कुछ स्थानों में तेज से बहुत तेज वर्षा होने के आसार है। इस बीच, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आज सुबह हल्की बारिश हुई।