मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 10:10 पूर्वाह्न

printer

देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 11 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन तक तेज हवाएं और ओलावृष्टि के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा और महाराष्‍ट्र में 11 अप्रैल तक गरज के साथ वर्षा हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ओडिशा, मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्‍तीसगढ़ और मराठवाड़ा के कुछ स्थानों पर आज और कल ओले पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।