अक्टूबर 31, 2024 7:10 पूर्वाह्न

printer

देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती आज, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे पीएम मोदी

आज राष्‍ट्रीय एकता दिवस है। स्‍वतंत्रता संग्राम में केन्‍द्रीय भूमिका निभाने वाले तथा देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्‍य में 31 अक्‍तूबर को एकता दिवस मनाया जाता है। राष्‍ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता और असाधारण नेतृत्‍व के लिए विख्‍यात सरदार पटेल को भारत के लौह पुरूष के रूप में याद किया जाता है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात में केवडिया के एकता नगर में सरदार पटेल की प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्‍ट्रीय एकता दिवस समारोहों का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री एकता दिवस पर संकल्‍प- शपथ दिलायेंगे। इसके बाद एकता दिवस परेड आयोजित होगी। जिसमें केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल, एनसीसी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड, सीमा सुरक्षा बल और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल होंगे। भारतीय वायु सेना सूर्य किरण फ्लाई पास्‍ट प्रस्‍तुत करेगी। समारोह में स्‍कूली बच्‍चों का भी कार्यक्रम होगा।