मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 5, 2025 10:56 पूर्वाह्न

printer

देश के पश्चिमोत्‍तर हिस्‍सों में अगले चार से पांच दिन तक लू चलने का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर हिस्‍सों में अगले चार से पांच दिन तक लू चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन तक और दिल्‍ली हरियाणा, राजस्‍थान, पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा तथा गुजरात में 9 अप्रैल तक कहीं-कहीं लू की स्थिति बने रहने की सम्‍भावना है।

 

गुजरात में दस अप्रैल और कोंकण तथा गोवा में 9 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम बना रह सकता है। मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भाग में अगले पांच से छह दिन के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

 

इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक के दक्षिणी अंदरुनी भागों, असम और मेघालय में तेज वर्षा हो सकती है। महाराष्‍ट्र, ओडिशा, देश के पूर्वोत्‍तर भाग, दक्षिणी प्रायद्वीपीय हिस्‍सों अंडमान और निकोबाद द्वीप समूह में आज हल्‍की से सामान्‍य वर्षा हो सकती है।