मई 12, 2025 1:42 अपराह्न

printer

देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए दस उपग्रह लगातार काम कर रहे हैं: इसरो अध्‍यक्ष वी. नारायणन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्‍यक्ष वी. नारायणन ने कहा है कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दस उपग्रह लगातार काम कर रहे हैं। कल मणिपुर के इम्‍फाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें अपने 7000 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र की निगरानी करनी होगी। श्री नारायणन ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह के माध्‍यम से कृषि, चिकित्सा, मौसम पूर्वानुमान और रणनीतिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है।