मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है। आकाशवाणी से बातचीत में मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ कल उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।