दिसम्बर 29, 2025 10:06 अपराह्न

printer

देश के औद्योगिक उत्‍पादन में इस वर्ष नवम्‍बर में 6.7% की वृद्धि हुई

देश के औद्योगिक उत्‍पादन में इस वर्ष नवम्‍बर में वार्षिक स्‍तर पर छह दशमलव सात प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई और इसके साथ ही यह दो वर्ष के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। अक्‍तूबर महीने में औद्योगिक उत्‍पादन में शून्‍य दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। नवंबर 2023 में औदयोगिक उत्‍पादन 11 दशमलव 9 प्रतिशत के उच्‍चतम स्‍तर तक पहुंचा था।

साख्यिंकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के आंकडों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्‍पादन में उछाल विनिर्माण क्षेत्र में आठ प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुआ है। अन्‍य प्रमुख घटकों में खनन क्षेत्र में पांच दशमलव चार प्रतिशत की बढत रही हालांकि बिजली उत्‍पादन में एक दशमलव पांच प्रतिशत गिरावट आई।