मई 10, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 32 हवाईअड्डे 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद

भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण ने 15 मई तक देश के उत्‍तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 32 हवाई अड्डों से उड़ानें अस्‍थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। इन हवाई अड्डों में अमृतसर, चंडीगढ़, जम्‍मू, श्रीनगर, भुज, जामनगर, जैसलमेर, पठानकोट और अन्‍य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर एयर ट्रैफ़िक सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंड भी इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे। एयरलाइनों को व्यवधान कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने की सलाह दी गई है। अस्थायी बंद परिचालन कारणों से है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करके इसका प्रबंधन किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला