देश के आठ प्रमुख उद्योग यानी कोर सेक्टर की संयुक्त सूचकांक में इस वर्ष जनवरी में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4 दशमलव 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सीमेंट, रिफाइनरी उत्पाद, कोयला, इस्पात, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में जनवरी, 2025 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आंकड़े आठ कोर उद्योग – कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापते हैं। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल वस्तुओं के कुल योगदान का 40 दशमलव दो-सात प्रतिशत हिस्सा इन 8 उद्योगों का रहता है।
इस वर्ष कोयला उत्पादन में 4 दशमलव 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में एक दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट आई। प्राकृतिक गैस के उत्पादन में भी एक दशमलव पांच प्रतिशत की गिरावट आई। उधर, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन में 8 दशमलव 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उर्वरक उत्पादन 3 प्रतिशत बढ़ा। इस्पात उत्पादन में 3 दशमलव 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सीमेंट उत्पादन 14 दशमलव 5 प्रतिशत बढ़ गया। बिजली उत्पादन में एक दशमलव 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।