मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

देश के आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्‍त सूचकांक में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई

देश के आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्‍त सूचकांक में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में कोयला, प्राकृतिक गैस, सीमेंट, इस्‍पात, कच्‍चा तेल, विद्युत और रिफाइनरी उत्‍पादों में सकारात्‍मक वृद्धि हुई। यह 3 महीनों की सबसे अधिक वृद्धि है। सीमेंट उत्‍पादन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में 10.2 प्रतिशत बढा। कोयला उत्‍पादन में 11.6 प्रतिशत, कच्‍चे तेल के उत्‍पादन में 7.9 और विद्युत उत्पादन में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 11.3 प्रतिशत, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादन 2.6 प्रतिशत और इस्‍पात निर्माण 8.4 प्रतिशत बढा।

उर्वरक उत्‍पादन में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 9.5 प्रतिशत गिरावट देखी गई। आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्‍त सूचकांक में पिछले वर्ष दिसम्‍बर में 4.9 प्रतिशत और इस वर्ष जनवरी में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।