सितम्बर 28, 2024 1:05 अपराह्न

printer

देश की वैश्विक इस्पात उत्पादन क्षमता लगभग ढाई अरब टन तक पहुंची

केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा है कि देश की वैश्विक इस्पात उत्पादन क्षमता लगभग ढाई अरब टन तक पहुंच गई है। नई दिल्‍ली में कल खनिज, धातु, धातु-विज्ञान और सामग्री संबंधी अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी और सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री वर्मा ने इस्‍पात क्षेत्र में प्रौद्योगिकी से जुड़े नवाचार तथा सामग्री दक्षता की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इस उन्‍नति के कारण ही इस्‍पात का उत्‍पादन लगभग दो अरब टन के करीब पहुंच गया है जबकि पहले कुछ ही किलोग्राम का उत्‍पादन होता था। उन्‍होंने बताया कि भारत, 1,780 करोड़ टन की क्षमता के साथ विश्‍व में इस्‍पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक है और वित्‍त वर्ष 2024 में देश में 1,440 करोड़ टन इस्‍पात का उत्‍पादन हुआ है।

 

नई दिल्‍ली स्थित यशोभूमि के इंडिया इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित खनिज, धातु, धातु-विज्ञान और सामग्री संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का 14वां संस्करण कल संपन्‍न होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला