पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर सात दशमलव आठ प्रतिशत है और इसका ऊर्जा खपत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि भारत में ऊर्जा की खपत वैश्विक अनुपात में तीन गुना अधिक है और सरकार शोधन क्षमता को मजबूत करने तथा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। श्री पुरी ने कहा कि भारत की की अर्थव्यवस्था चार दशमलव तीन ट्रिलियन डॉलर की है और इसकी बढ़ती जीडीपी दर भारत की आर्थिक स्थिति पर उठाए जा रहे सवालों का करारा जवाब है।
Site Admin | अगस्त 30, 2025 5:52 अपराह्न
देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.8% होने से ऊर्जा खपत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा: हरदीप सिंह पुरी
