मार्च 13, 2024 3:46 अपराह्न

printer

देश की आर्थिक-शक्ति के अनुपात में सशस्‍त्र-बलों की क्षमता में हुई वृद्धिः प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश की आर्थिक शक्ति के अनुपात में सशस्‍त्र बलों की क्षमता में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कल राजस्‍थान के पोखरण में तीनों सेनाओं का भारत शक्ति अभ्‍यास देखने के बाद अपने संबोधन में कहा कि रक्षा कौशल, शौर्य का प्रदर्शन नवभारत का आवाह्न करते हैं। उन्‍होंने कहा कि पोखरण आत्‍मनिर्भर भारत, आत्‍मविश्‍वास और गौरव का प्रतीक है।

 

लंबी दूरी की अग्नि मिसाइल के परीक्षण के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षण रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत की और उपलब्धि है।

 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत खाद्य तेलों से लेकर लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्‍टरों और मिसाइल प्रणाली तक आत्‍मनिर्भरता पर बल देता हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयात पर निर्भरता कम करने और स्‍वदेशी उत्‍पादन को बढ़ावा देने से आत्‍मनिर्भरता की दिशा में परिवर्तनकारी बदलाव आ रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित राजस्‍थान, आत्‍मनिर्भर भारत के साथ-साथ जन कल्‍याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला