नवम्बर 22, 2024 8:04 अपराह्न

printer

देश का प्रकृति परीक्षण अभियान आयुर्वेद को प्रत्‍येक परिवार को नजदीक ला रहा है: प्रताप राव जाधव

आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा है कि देश का प्रकृति परीक्षण अभियान आयुर्वेद को प्रत्‍येक परिवार को नजदीक ला रहा है और लोगों को अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य प्रक्रियाएं अपनाने में सक्षम बना रहा है। श्री जाधव ने आज नई दिल्‍ली में एक प्रवक्‍ता सम्‍मेलन में इस अभियान की प्रगति के संबंध में कहा कि लोगों के समग्र स्‍वास्‍थ्‍य में इसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि सरकार परम्‍परागत ज्ञान को आधुनिक चिकित्‍सा प्रक्रियाओं के साथ एकीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे आयुर्वेद की स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल की मुख्‍य भूमिका होगी। इस अभियान में चार लाख सत्‍तर हजार से अधिक स्‍वयंसेवक लगाये गए हैं। इस अभियान का उद्देश्‍य कई रिकॉर्ड भी स्‍थापित करना है।