हैदराबाद में देश के पहले सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक का उद्घाटन कल शहरी विकास और राज्य नगर प्रशासन मंत्री तारकरमा राव ने किया। हेल्थवे नाम का यह इनोवेटिव ट्रैक विश्व स्तर पर अपनी तरह का दूसरा ट्रैक है। हैदराबाद के मुख्य कैरिजवे और सर्विस रोड के बीच आउटर रिंग रोड पर स्थित यह ट्रैक चौबीस घंटे खुला रहेगा, जिससे शहर में साइकिलिंग समुदाय को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। यह हैदराबाद को देश की सक्रिय गतिशील राजधानी बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
News On AIR | अक्टूबर 2, 2023 10:14 पूर्वाह्न | तेलंगाना सोलर रूफ साइकिल ट्रैक
देश का पहला सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक का उद्घाटन हैदराबाद में हुआ
