केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश का पहला सहकारिता विश्व विद्यालय त्रिभुवनदास पटेल सहकारिता विश्व विद्यालय बहुत जल्द स्थापित किया जायेगा। आगामी बजट में इसकी घोषणा की जायेगी। महाराष्ट्र के मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सहकारी समितियों को अनुशासित होने और व्यवसाय सम्बंधी समझबूझ को अपनाने पर जोर दिया और कहा कि सहाकार से समृद्धि प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के आंतरिक विकास पर ज्यादा बल दिये जाने की जरूरत है। एन यू सी एफ डी सी के कार्पोरेट कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए श्री शाह ने वर्ष-2025 के कॉपरेशन कैलेंडर के वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष जारी किया और दस हजार नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन भी किया।
इससे पहले श्री शाह ने नासिक में आयोजित सहकारी सम्मेलन को भी सम्बोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पहले कृषि को लाभदायक समझा नहीं जाता था लेकिन सहकारी आन्दोलन को वैज्ञानिक विकास के साथ जोडने से कृषि लाभदायक व्यवसास बन सकता है। श्री शाह ने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई शुरूआत का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य लोग उपस्थित थे।