देश में इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में निर्यात दर 7.28 प्रतिशत बढ़कर 468 अरब 27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 436 अरब 48 करोड़ डॉलर था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, केवल व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात 252 अरब 28 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 244 अरब 51 करोड़ डॉलर की तुलना में 3.18 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 12 प्रतिशत बढ़कर 215 अरब 98 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के दौरान 191 अरब 97 करोड़ डॉलर था।