भारत का कुल निर्यात पिछले महीने 60 अरब 87 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है। इस अवधि के दौरान देश के इंजीनियरिंग सामान निर्यात में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सात दशमलव सात-तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नौ अरब डॉलर से अधिक रहा। इस वर्ष अप्रैल-जुलाई की अवधि में स्मार्टफोन निर्यात में भी 99 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और यह चार सौ 67 करोड डॉलर से ज्यादा रहा। पिछले महीने फार्मा निर्यात में चार दशमलव पांच-तीन प्रतिशत और अप्रैल से अगस्त के बीच 15 दशमलव सात-चार प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई। पिछले महीने व्यापार घाटा भी कम होकर 11 अरब 63 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 13 अरब 58 करोड़ डॉलर था।
News On AIR | सितम्बर 15, 2023 8:40 अपराह्न | व्यापार डेटा-अगस्त
देश का कुल निर्यात पिछले महीने 60 अरब 87 करोड डॉलर रहने का अनुमान
