नवम्बर 29, 2024 7:40 अपराह्न

printer

देश एकता, अखंडता, शांति और प्रगति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा: मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश एकता, अखंडता, शांति और प्रगति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा। वे आज रियासी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उपराज्यपाल ने आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद से मुक्‍त किया जाएगा। श्री सिन्‍हा ने कहा कि सरकार प्रगतिशील और आधुनिक जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए काम कर रही है।