मई 23, 2025 2:30 अपराह्न

printer

देश उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास के साथ रेलवे, वंदे भारत और नमो भारत जैसी नई ट्रेनें चलाने में आत्मनिर्भर हो रहा है: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास के साथ रेलवे, वंदे भारत और नमो भारत जैसी नई ट्रेनें चलाने में आत्मनिर्भर हो रहा है। मुंगेर के जमालपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 वर्षों में 50 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है।

 

 

उन्होंने कहा कि भारत के हर क्षेत्र ने आत्मनिर्भरता की शक्ति देखी है, जिसमें हाल ही में संचालित ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है। इस ऑपरेशन में सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया था।

 

 

श्री वैष्णव ने जमालपुर स्थित भारतीय रेलवे यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान-आईआरआईएमई को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जमालपुर लोकोमोटिव कार्यशाला और आईआरआईएमई के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का भी शुभारंभ किया। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह,  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।