देश आज पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी 38वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बाबू जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार ने आज सुबह नई दिल्ली के समता स्थल पर परिवार के साथ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। बाबू जगजीवन राम ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।