ट्रम्प प्रशासन ने अमरीकी कांग्रेस को सूचित किया है कि देश अब उन मादक पदार्थ गिरोहों के साथ एक गैर-अंतर्राष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष में लगा हुआ है जिन्हें उसने आतंकवादी संगठन घोषित किया है। व्हाइट हाउस के एक ज्ञापन के अनुसार, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प इस बात से आश्वस्त हैं कि ये गिरोह दूसरे देशों के सशस्त्र समूह हैं। इस कारण उन्होंने इन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया है और यह निर्धारित किया है कि उनकी गतिविधियां अमरीका के खिलाफ सशस्त्र हमला है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ये समूह अब अंतरराष्ट्रीय हो गए हैं और संगठित गिरोह के रूप में पूरे पश्चिमी गोलार्ध में लगातार हमले कर रहे हैं। ज्ञापन में यह नहीं बताया गया है कि कौन से गिरोह इसमें शामिल थे। न ही ये बताया गया है कि अमरीकी अधिकारियों ने लक्षित संदिग्धों को उन संगठनों से कैसे जोड़ा।
पिछले महीने अमरीका की सेना ने कैरिबियाई दक्षिण में अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में तीन नौकाओं को डुबो दिया था। ये कथित तौर पर वेनेजुएला से आई थीं, जिससे उन पर सवार 17 लोगों की मौत हो गई थी। ज्ञापन में मृतकों को “अवैध लड़ाके” बताया गया है और अमरीका के हमलों को आत्मरक्षा के रूप में उचित ठहराया गया है।