अगस्त 26, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में शोध के परिणामों के प्रभावशाली उपयोग से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है: पवन कल्‍याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री और वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री पवन कल्‍याण ने कहा है कि देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में शोध के परिणामों के प्रभावशाली उपयोग से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। उन्‍होंने छात्रों के स्‍तर पर अंतरिक्ष विज्ञान की समझ विकसित करने के महत्‍व का उल्‍लेख किया और यह आश्‍वासन दिया कि सरकार छात्रों को भविष्‍य में वैज्ञानिक बनने के लिए आवश्‍यक रूप से प्रोत्‍साहन देगी।

हैदराबाद में कल शाम रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्ग कोर्साकोव और स्‍पेस किड्ज इंडिया के प्रतिनिधियों ने पवन कल्‍याण से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने अपने शोध और उपग्रह विकास के संबंध में चर्चा की। उन्‍होंने आंध्र प्रदेश में स्‍पेस पार्क की स्थापना का प्रस्‍ताव भी रखा, ताकि अंतरिक्ष के क्षेत्र में छात्रों का ज्ञान बढाया जा सके।

इस अवसर पर पवन कल्‍याण ने रूसी अंतरिक्ष यात्री को सम्‍मानित किया और उन्‍हें चंद्रयान-तीन का मॉडल भेंट किया।