भारतीय चिकित्सक संघ, आई एम ए के देशव्यापी हड़ताल के कारण बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हैं। राज्य मेडिकल कॉलेज के जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर हैं। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना में आपातकालीन और ओपीडी सुविधाओं के बंद होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 1:03 अपराह्न
देशव्यापी हड़ताल के कारण बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित
