देशव्यापी हड़ताल के अंतिम दिन बेल्जियम के ब्रुसेल्स हवाई अड्डे पर अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे देश भर में सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ। प्रमुख यूनियनों के नेतृत्व में हुई इस हड़ताल में प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर की गठबंधन सरकार की पेंशन और श्रम बाजार सुधारों की योजना को लेकर आलोचना की गई। बेल्जियम के घाटे को कम करने के उद्देश्य से कर वृद्धि और खर्च में कटौती सहित नए सरकारी बजट समझौते के बावजूद हड़ताल जारी रही।
Site Admin | नवम्बर 26, 2025 7:58 अपराह्न
देशव्यापी हड़ताल के अंतिम दिन बेल्जियम के ब्रुसेल्स हवाई अड्डे पर अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी गईं