अगस्त 19, 2024 7:31 अपराह्न

printer

देशभर सहित आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने ‘‘रक्षा बंधन’’ का पर्व मनाया

देशभर सहित आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने ‘‘रक्षा बंधन’’ का पर्व मनाया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की दीदीयों और स्कूली छात्राओं ने अंदरूनी कैम्पों में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को राखी बांधी।  

 

सुकमा जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित सीएएएफ कैंप परिया में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं ने जवानों को राखी बांधी। इसी प्रकार मिसमा, पोलमपली, कांकेरलंका, बुरकापाल, चितंलनार, जगरगुण्डा, कोर्रा, चिंगावरम और तोंगपाल सहित अन्य कैम्पों में जवानों को समूह की दीदीयों ने राखी बाधी। इस अवसर पर जवानों की ओर से बहनों को उपहार भी दिए गए।

 

इसी तरह, कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम राणापाल में तैनात आईटीबीपी के जवानों को क्षेत्र की महिलाओं ने राखी बांधी।
वहीं, भिलाई में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ और सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवानों को दो अलग-अलग निजी संस्थाओं की महिला सदस्यों ने राखी बांधी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला