दिसम्बर 8, 2025 4:46 अपराह्न

printer

देशभर में लगभग 10 करोड़ 33 लाख लाभार्थी उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हुए

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लगभग 10 करोड़ 33 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। राज्यसभा में आज श्री गोपी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2016 में गरीब महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन देने के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में वर्ष 2025-26 के दौरान 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को स्‍वीकृति दी है। श्री गोपी ने कहा कि इस योजना से खाना पकाने के पारंपरिक तरीकों में बदलाव आया है, जिनमें लकड़ी, गोबर और फसल अवशेषों जैसे  ईंधन का उपयोग शामिल है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला