पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लगभग 10 करोड़ 33 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। राज्यसभा में आज श्री गोपी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2016 में गरीब महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन देने के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में वर्ष 2025-26 के दौरान 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को स्वीकृति दी है। श्री गोपी ने कहा कि इस योजना से खाना पकाने के पारंपरिक तरीकों में बदलाव आया है, जिनमें लकड़ी, गोबर और फसल अवशेषों जैसे ईंधन का उपयोग शामिल है।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2025 4:46 अपराह्न
देशभर में लगभग 10 करोड़ 33 लाख लाभार्थी उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हुए