इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी आज छत्तीसगढ़ सहित देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर रायपुर में मुस्लिम समाज ने जुलूसे मोहम्मदी निकाला। सर्व आस्था मंच ने जयस्तंभ चौक पर मंच बनाकर जुलूस की अगवानी की। इसके साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर जुलूस निकाला गया।