मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:46 अपराह्न

printer

देशभर में तीन नये आपराधिक कानून आगामी एक जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे

देशभर में तीन नये आपराधिक कानून आगामी एक जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे। इन नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इन्हें लागू किए जाने से पहले पुलिस विभाग के अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। नये कानूनों का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एमओयू किया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा तीन नये आपराधिक कानूनों का प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। इन्हें आगामी एक जुलाई से लागू किया जाना है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित सभी अधिकारियांं को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।