छत्तीसगढ़ सहित देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुद्धि, विवेक और सौभाग्य-समृद्धि के प्रतीक गणपति का 10 दिन का उत्सव आज से शुरु होकर चतुर्दशी पर संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भगवान गणेश की मूर्तियां विराजित की जा रही हैं। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और ‘‘गणपति बप्पा मोरिया’’ के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमाओं को पूजा पंडालों में स्थापित किया जा रहा है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 7:55 अपराह्न | Chhattisgarh
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम
