मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 7:06 अपराह्न

printer

देशभर में कल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जज्बे और उल्लास के साथ मनाया जाएगा

देशभर में कल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जज्बे और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले से राष्ट्रध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।
  इधर, छत्तीसगढ़ में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में, जबकि उपमुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर तथा विजय शर्मा बस्तर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

 

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव में तिरंगा फहराएंगे। वहीं, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और सांसद विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में तिरंगा फहराएंगे। अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन कल आम नागरिकों के लिए सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों सहित पूरे देशवासियों, सेना के जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।