देशभर में कल से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू होगा। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक भवनों, व्यावसायिक क्षेत्रों, जलाशयों और सामुदायिक तथा सार्वजनिक भवनों सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से श्रमदान कर साफ-सफाई की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा। इनमें आम लोगों की भी भागीदारी होगी। इस वर्ष का विषय – ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ रखा गया है।
इधर, छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कल अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल रायपुर के तेलीबांधा में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रम दान के साथ ही स्वच्छता मैराथन का शुभारंभ होगा और सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।
राज्य के अन्य जिलों में भी स्वच्छता मैराथन और श्रमदान जैसे कार्यक्रम होंगे।
उधर, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज कांकेर में ‘सरपंच संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 8:42 अपराह्न
देशभर में कल से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू, दो अक्टूबर तक चलेगा अभियान
