देशभर में एक जुलाई से तीन नये आपराधिक कानून लागू होंगे। इसके बाद इंडियन पीनल कोड-आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता और सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होंगे।
इसी कड़ी में रायपुर जिला और सत्र न्यायालय में आज नए कानूनों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिनव के. शुक्ला और प्रोफेसर हिना इलियास तथा गृह विभाग के सहायक अभियोजन अधिकारी शुभम तोमर ने नए कानूनों की जानकारी दी।
वहीं, बस्तर जिले के तोकापाल जनपद पंचायत के ग्राम करंजी में भी आज केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा तीन नए आपराधिक कानूनों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जगदलपुर के जिला अभियोजन कार्यालय के उपनिदेशक आरके मिश्रा, जिला अभियोजन अधिकारी शिप्रा झा और परपा के थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने नए प्रावधानों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।