देशभर में आज से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुजरात के गांधीनगर से पोषण माह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों और किशोरों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और जीवनचक्र दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करके कुपोषण की समस्या से निपटने पर जोर दिया।
उन्होंने चार स्तंभों- सुशासन, अभिसरण, क्षमता निर्माण, सामुदायिक भागीदारी और स्वामित्व पर भी जोर दिया। सातवां राष्ट्रीय पोषण माह – एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम अभियान पर केंद्रित होगा।