देशभर में आज से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत हो गई है। यह प्रतिवर्ष 1 से 30 सितंबर तक मनाया जाता है। प्रदेश में भी पोषण से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदाय के लोगों, पंचायत सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कटनी में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार जिले में पोषण माह चार प्रमुख थीम- पूरक आहार एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता, वृद्वि निगरानी, पोषण भी पढाई भी और एनीमिया जाँच एवं रोकथाम की थीम पर शुरू हुआ।
खंडवा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर राष्ट्रीय पोषण माह शुभारंभ संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के समन्वय से जनमानस को कार्यक्रम से जोड़कर पोषण की महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा।
साथ ही अभियान के तहत क्षेत्र से कुपोषण को दूर किया जायेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में दिल्ली में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम को सीधा प्रसारण दिखाया गया।