मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

देशभर के 30 हज़ार से ज़्यादा संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम-2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया

देशभर के 30 हज़ार से ज़्यादा संगठनों ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम योग संगम-2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। इस वर्ष का योग संगम पारंपरिक योग अभ्यास से आगे बढ़कर सचेतन, लचीलापन और सद्भाव को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रव्यापी पहल का रूप ले रहा है। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय कर रहा है।

   

 

शैक्षणिक संस्थानों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से लेकर एनजीओ, कॉरपोरेट निकायों और सरकारी संगठनों तक, देश भर की संस्थाओं ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहपूर्वक इच्छा दर्ज कराई है। इस वर्ष योग दिवस की थीम, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है।

 

 

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लद्दाख की शांत चोटियों से लेकर केरल के जीवंत समुद्र तटों, स्कूल के मैदानों से लेकर कॉर्पोरेट परिसरों और ऐतिहासिक मंदिर प्रांगणों ,  व्यस्त रेलवे स्टेशनों तक विविध स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की प्रमुख विशेषता भागीदारी को ट्रैक करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल है।

   

 

आयुष मंत्रालय ने समर्पित पोर्टल-yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam-लॉन्च किया है, जहां संगठन अपने कार्यक्रमों को पंजीकृत कर सकते हैं, 21 जून को योग सत्र आयोजित कर सकते हैं और आधिकारिक प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भागीदारी डेटा अपलोड कर सकते हैं।