हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के योग के विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। तालबद्ध सामूहिक योग प्रतियोगिता का आयोजन युवा जीवन अभ्युदय द्वारा आनंदधाम आश्रम में किया गया था। इस आयोजन में देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के योग के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन में त्रिविक्रम, महाकरण आसन, हस्त लिंकारा आसन, चक्र आसन, डिम्बासन आदि आसनों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर कुलपति शरद पारधी ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया।