जुलाई 17, 2024 8:03 अपराह्न

printer

देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई

देवशयनी एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग समेत विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। धार्मिक मान्यता के अनुसार साल में आने वाली सभी 24 एकादशियां भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी पर व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।