देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के दौरान प्रबंधन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के तहत सुरंग में फंसे 10 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य राहत और बचाव कार्य के दौरान होने वाली कमियों को दूर करना है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 7:00 अपराह्न
देवप्रयाग में सुरंग में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के दौरान प्रबंधन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल