दिसम्बर 18, 2024 7:00 अपराह्न

printer

देवप्रयाग में सुरंग में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के दौरान प्रबंधन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल

देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के दौरान प्रबंधन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के तहत सुरंग में फंसे 10 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य राहत और बचाव कार्य के दौरान होने वाली कमियों को दूर करना है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।